सिर्फ 1 दिन में Blogging Kaise Sikhe?

अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो ब्लॉग्गिंग एक अच्छा आप्शन हो सकता है लेकिन सवाल ये की Blogging Kaise Sikhe? means Blogging Kaise Kare तो आईये इस पोस्ट में जानने की सिर्फ ७ दिन में पूरा का पूरा ब्लॉग्गिंग कैसे सीख सकते है |

ब्लॉग्गिंग क्या होता है ?

पहला सवाल यही आता है की यार ये ब्लॉग्गिंग होता क्या है, क्योकि जब तक इसको नही समझेंगे फिर इससे आगे बात कैसे समझ पाएंगे तो आईये इसके बारे में समझते है |

blogging kaise sikhe

ब्लॉग्गिंग का मतलब होता है की खुद का एक ब्लॉग लिखे , आसान भाषा में कहे तो जब भी आप किसी ब्लॉग पर ब्लॉग पोस्ट लिखते है तो उस काम को ब्लॉग्गिंग करना कहा जाता है |

ब्लॉग क्या होता है ?

अभी अभी मैंने ऊपर में ब्लॉग्गिंग के बारे में बताया जिसमे ये बताया की जब आप ब्लॉग पर पोस्ट लिखते है तो उस काम को ब्लॉग्गिंग कहते है लेकिन फिर से अगला सवाल ये आता है की ससुरा अब ये ब्लॉग क्या चीज है ?

मतलब ये की आखिर ब्लॉग किसको कहते है ? तो इसका जबाब है – ब्लॉग एक तरह का वेबसाइट ही होता है जहा पर author अपने मन की बात की एक पोस्ट या आर्टिकल के रूप में लिखते है |

ब्लॉग पर जो भी पोस्ट recent पोस्ट होता है वो सबसे पहले दीखता है और जो पुराने पोस्ट होते है वो बाद में दीखता है , जैसे अभी आप मेरा ये ब्लॉग learningblaze.com पर ये आर्टिकल पढ़ रहे है |

ब्लॉग से क्या होता है ?

दोस्तों, वैसे तो पहले ब्लॉग पर ब्लॉग पोस्ट सिर्फ पोपुलर लोग अपने बात को दुनिया के सामने रखने के लिए लिखते थे लेकिन अब ब्लॉग्गिंग एक करियर आप्शन हो चूका है क्योकि लोग अब ब्लॉग बना कर पैसे कमाते है |

अब आप सोचेंगे की यार ये कैसे होता होगा ? मतलब ये की क्या सच में पैसे कमाया जा सकता है ? अगर कमाया जा सकता है तो कितना पैसा मिलेगा ब्लॉग्गिंग से ? चलिए अब इसके बारे में जानेंगे|

ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने का तरीका

अगर आप ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको खुद को बिज़नस माइंडेड बनाना होगा क्योकि आजकल ब्लॉग्गिंग को बिज़नस के रूप में लिया जाता है तो चलिए अब समझते है की कौन कौन सा तरीका है |

Blogging se paise kamane ke tarike

  • Advertise
  • Affiliate Marketing
  • Sponsorship
  • Direct Sale

अब आप सोचेंगे की यार ये सब तो ठीक है लेकिन पहले ये तो समझ में आ जाये की आखिर एक ब्लॉग बनाने के लिए किस किस चीज की जरूरत होती है फिर आगे की बात किया जायेगा की किस किस तरह से आपके बैंक अकाउंट में पैसा आएगा ये सब बात, ok न?

blog se paise kamane ke tarike

ब्लॉग कैसे बनाते है ?

ब्लॉग बनाने के लिए आपको कम से कम तीन चीजो की जरूरत होगी, पहला domain name दूसरा वेब होस्टिंग और तीसरा ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म | अब सवाल की ये तीनो का मतलब क्या होता है ?

Domain name क्या होता है ?

Domain Name एक तरह का वेबसाइट का unique address होता है जिससे कोई भी आदमी इन्टरनेट के मदद से आपके इनफार्मेशन को एक्सेस कर सकता है , जैसे की google.com या facebook.com ये सब domain name है क्योकि जब आप अपने वेब ब्राउज़र में ये domain name टाइप करते है तो गूगल या फेसबुक के सर्वर से connect करने के बाद एक्सेस करते है |

अभी आप मेरा ब्लॉग पढ़ रहे है जो की learningblaze.com है ये भी एक domain name ही है |

अब सवाल ये की आखिर domain name कहाँ से ख़रीदे तो मैंने अपने ब्लॉग के लिए domain name को bigrock जैसे domain registrar से सस्ता में खरीदा था ऐसे में आप भी 1 साल के लिए 100 या 300 तक में .com domain name खरीद सकते है , वैसे offer जानने के लिए जरुर चेक करियेगा

Web Hosting का मतलब क्या होता है ?

वेब होस्टिंग का मतलब वो जगह होता है जहाँ पर आपके वेबसाइट का सारा फाइल रहता है जिसके कारण कोई भी इन्टरनेट यूजर आपके domain name को जब टाइप करेगा तो जो भी फाइल आपके वेब होस्टिंग पर रहेगा उसको एक्सेस कर पायेगा|

बात ये है की जब आप domain name खरीद लेंगे तो सिर्फ name रजिस्ट्रेशन करने से ये थोड़े न होगा की फाइल भी एक्सेस कर लेगा!

फाइल तो तभी असेस होगा जब कही इन्टरनेट से connected storage device पर आपका फाइल होगा इसलिए बहुत सारी वेब होस्टिंग कंपनी आपको सस्ते में ऑनलाइनफ़ास्ट storage का आप्शन देती है |

अभी मेरे ही ब्लॉग का example ले लीजिये तो मैंने hostinger से वेब होस्टिंग लिया है फिर उसके बाद सभी फाइल को उसी होस्टिंग पर अपलोड किया तभी तो आप अभी मेरे ब्लॉग को पढ़ रहे है तो इसमें जो image है या text या html फाइल है सब के सब hostinger के hosting वाले स्पेस पर ही तो है|

Best Blogging Platform

अगर आप domain name ले लिए और वेब होस्टिंग खरीद लिए इससे ही ब्लॉग स्टार्ट नही होगा बल्कि आपको अब ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म चुनना होगा या खुद से ब्लॉग के लिए वेबसाइट create करना होगा मतलब की कोडिंग करना होगा और मुझे पता है की आपको इतना मेहनत करना पसंद नही होगा

इसलिए अगर आप चाहते है की पूरी तरह से पावरफुल ब्लॉग का code फ्री में मिल जाये तो इसके लिए सबसे best ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म WordPress रहेगा, मै खुद अपने ब्लॉग को wordpress पर ही create किया हूँ |

वर्डप्रेस एक फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है जो की open source भी इसलिए आप अपने वेब होस्टिंग के डैशबोर्ड में जायेंगे तो आपको सिर्फ 1 क्लिक में बिना किसी झंझट के तुरंत wordpress ब्लॉग इनस्टॉल कर सकते है |

आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते है की अगर आप hostinger से वेब होस्टिंग लेने के बाद wordpress इनस्टॉल करना चाहते है तो जैसे आप एक एंड्राइड फ़ोन में प्ले स्टोर से एक app इनस्टॉल करते है उससे भी आसान काम है |

SEO Kya Hota Hai?

SEO का full फॉर्म सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन होता है और इसका मतलब ये होता है की आप अपने ब्लॉग को इस तरह से ऑप्टिमाइज़ करो जिससे आपके ब्लॉग का रैंकिंग सर्च इंजन में improve हो सके|

SEO का मतलब simple भाषा में ये हुआ की आपको सर्च इंजन के गाइडलाइन्स के अनुसार अपने ब्लॉग को रखना होगा, जो भी आप ब्लॉग पोस्ट लिखेंगे उन सभी की optimise करना होगा|

SEO की जरूरत क्यों होती है ?

उसका कारण ये है की जब आप अपने ब्लॉग का SEO करेंगे तभी आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा और जितना ज्यादा ट्रैफिक आएगा उतना ज्यादा पैसे आप advertisement से earn करेंगे|

ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाये?

उसके लिए आपको अपने ब्लॉग को गूगल जैसे पोपुलर सर्च इंजन के गाइडलाइन्स के अनुसार सभी ब्लॉग पोस्ट को ऑप्टिमाइज़ करना होगा मतलब साफ़ है की आपको SEO करना होगा और अगर आप अपने ब्लॉग के ट्रैफिक को improve करना चाहते है तो ये विडियो देखिये फिर पता चलेगा की कैसे ब्लॉग ट्रैफिक Increase होता है |

Blog Se Paise Kaise Kamaya Jata Hai?

जैसा की मैंने ऊपर में बताया था की आप अपने ब्लॉग को पूरी तरह से सेटअप कर लेंगे तो उसके बाद बहुत सारे तरीके है उसमे से एक तरीका मैंने Ads से पैसे कमाने का बताया हूँ और सबसे best Ad Network गूगल का ही Ad नेटवर्क है जिसका Name है- Google Adsense.

Google Adsense क्या होता है ?

ये एक गूगल के द्वारा चलाया गया प्रोग्राम है जिसमे ज्वाइन करने के बाद blogger अपने ब्लॉग पर ads दिखा कर पैसे कमा सकते है |

Read Also : Blog Se Kitna Paisa Milta Hai?

वैसे अगर advertisement से ज्यादा पैसे कमाने की सोच रहे है तो सबसे बढ़िया तरीका है की आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते है , मै खुद एफिलिएट मार्केटिंग से इतना पैसा तो जरुर कमा लेता हु जितना कोई किसी कंपनी में अच्छे पोस्ट पर naukri करते हुए भी नही कमा पाता है |

वैसे ब्लॉग्गिंग से रिलेटेड बहुत कुछ आपको सिखने की जरूरत है जिसे एक पोस्ट में नही बताया जा सकता है इसलिए मेरे इसी ब्लॉग पर बहुत सारे पोस्ट है उसे जरुर पढ़े और शायद आप अब समझ चुके होंगे की Blogging Kaise Sikhe|

LB Editor

I am editor of Learning Blaze and I have more than 6 years experience in content writing and government police update. I was always ready to know which government policy is recently published so that now I am guiding you to find right information.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *