अगर आप भी जानना चाहते है की CIBIL Score Kya Hai तो इस पोस्ट को जरुर पढ़े |
दोस्तों, अकसर आप ये जरुर सुनते होंगे की अगर आप टाइम से बैंक का लोन नही चुकाए तो आपका सिबिल स्कोर खराब हो जायेगा , या ये भी सुनते होंगे की सिबिल स्कोर को हमेशा अच्छा रखना चाहिए तो ऐसे में आपके मन में एक सवाल जरुर आता होगा की यार ये सिबिल स्कोर किस चिड़िया का नाम है ? तो आईये जानते है एकदम अपने देशी स्टाइल में
CIBIL Score Kya Hai? Explained In Hindi
सिबिल स्कोर एक क्रेडिट स्कोर रेटिंग पॉइंट है जिससे ये पता चलता है की आपका पैसे की लेन देन अच्छा है या बुरा है ये पता चलता है |
अब आप एक बात खुद मुझे बताईये की , अगर कोई आपसे पैसे मांगने आएगा की आज मुझे 1 लाख रुपया उधार दे दीजिये और मै आपको 1 महीने में वापस कर दूंगा तो आप उसको पैसे देंगे या नही ?
तो इसका जबाब यही होगा की सबसे पहले आप उस इन्सान के बारे में जानकारी लेंगे की वो कैसा इन्सान है ? क्या वो इससे पहले किसी का पैसा उधार लेने के बाद समय से वापस किया या नही ?
अगर वापस किया तो कितने टाइम में वापस किया और साथ में interest दिया या झगड़ा करके किसी तरह वापस लेना पड़ा पैसा ? इस तरह के जानकारी आप जरुर जुटाएंगे तभी पैसे देंगे |
जब आप उसकी पूरी जानकारी जूता लेंगे और जब आपको ये पूरी तरह से अहसास और ट्रस्ट हो जायेगा की आपका पैसा डूबेगा नही तभी आप उस इन्सान को पैसे देंगे otherwise उसे पैसे नही देंगे |
इसी तरह से फाइनेंस की दुनिया में भी होता है , आखिर कोई भी बैंक या कंपनी कैसे जानेगी की आपका व्यव्हार कैसा है और क्या आप लोन लेने के बाद पैसे चूका पाएंगे ?
सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर क्या होता है ?
दोस्तों, फाइनेंस की दुनिया में एक ही तरीका है जिससे की कोई भी बैंक आपके पैसे की लेन देन के तरीके या व्यव्हार के बारे में समझ सकता है और वो है क्रेडिट स्कोर !
जी हाँ, जैसा आपका क्रेडिट स्कोर होगा वैसे ही आपको पैसे की लेन देन के बारे में समझा जायेगा , चूँकि बहुत सारी कंपनी है जो हर PAN कार्ड ओनर के डिटेल को एक जगह रखती है और उसके रिपोर्ट को तैयार करती है , इसी तरह से एक कंपनी है जो आपके फाइनेंसियल रिकॉर्ड को मेन्टेन करती है और एक स्कोर जारी करती है जिसे CIBIL Score कहते है |
सिबिल स्कोर अच्छा कैसे करे ?
अगर आप पैसे की लेन देन करते है तो आपके लिए ये बेहद जरूरी है की आपका क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर की कम से कम 750 तक जरुर रखे ताकि कोई भी fintech कंपनी या NBFC कंपनी आपको आसानी से लोन approve कर दे|
यह भी जरुर पढ़े : Naukri kare ya business ? क्या करना सही रहेगा आपके लिए
अगर अभी आपका सिबिल स्कोर खराब है तो आप सबसे पहले कोई भी छोटा लोन लेकर फिर उसके emi जिसे क़िस्त कहते है उसको टाइम पर चूका देंगे तो फिर आपका सिबिल स्कोर अच्छा होगा जायेगा
अब तो आप भी समझ गये होंगे की cibil score kya hai
भाई मुझे भी आपके ब्लॉग से एक लिंक चाहिए और हम भी आपको एक लिंक देंगे
आप मेरा ब्लॉग चेक कर ले [URL]