अगर आप शेयर market में इंटरेस्टेड है तो आपको DEMAT account kya hai और demat account open कैसे होता है इसक बारे में जरुर जानकारी लेनी चाहिए इसलिए ये पोस्ट पढ़िए आपको सभी तरह के जानकारी मिलेगी
सबसे पहले मै आपको ये बताना चाहूँगा की आखिर क्यों demat अकाउंट के बारे में मैंने लिखने का सोचा
बात ये है की मेरा दोस्त विकास जॉब की तलाश में बहुत दिनों से था मतलब की, एग्जाम की तयारी कर रहा था लेकिन उसे पहले से market या बिज़नस के बारे में जानकारी रखने का शौक था| जैसे मेरी इच्छा थी की, मै भी एक दिन बढ़िया कंपनी खोलूँगा और run करूंगा वैसे ही विकास भी कंपनी स्टार्ट करना चाहता था
हो सकता है की आपको भी अपना बिज़नस स्टार्ट करने का शौक होगा जैसे की रिलायंस या TCS जैसी कंपनी लेकिन उसके लिए बहुत पैसा चाहिए तो ऐसे में क्या करियेगा?
या तो आप बहुत पैसे का जुगाड़ करिये और कंपनी स्टार्ट करिये लेकिन क्या पता आप बड़ी कंपनी जैसा परफॉर्म कर पाए या दुसरे कामो में उलझे रह जाये
ऐसे में एक तरीका ये है की आप जिस भी मनपसंद कंपनी जैसा खुद का कंपनी खोलना चाहते है उसी कंपनी का अगर शेयर खरीद लेंगे तो आप जितना शेयर खरीदेंगे उतना शेयर मतलब की हिस्सा का मालिक होंगे
शेयर क्या होता है ?
शेयर का मतलब हिस्सा होता है , जैसे की अगर आज आपने देखा की शेयर market में रिलायंस इंडस्ट्रीज के एक शेयर की कीमत 2000 रुपया है तो अगर आपने एक शेयर खरीद लिया तो आप 2000 रुपया देकर उस हिस्से का मालिक हो सकते है
अब जैसे जैसे रिलायंस कंपनी के शेयर का वैल्यू बढेगा वैसे वैसे आपके पैसे का वैल्यू भी बढेगा लेकिन अब सवाल आता है की आप शेयर खरीद कर कहा रखेंगे? आखिर कोई तो जगह होना चाहिए जहाँ पर अपने शेयर का रिकॉर्ड रख सकते है ?
दोस्तों, पहले जब भी शेयर या हिस्सा खरीदा जाता था तो उसका हार्ड कॉपी आपको मिलता था लेकिन अब जमाना टेक्नोलॉजी का हो गया है इसलिए ये शेयर का भी रिकॉर्ड एक जगह रखा जाता है और जिस जगह रखा जाता है वो demat अकाउंट होता है
अगर एक simple example से समझाऊंगा तो आप और भी बेहतर ढंग से समझ सकते है
जैसे आप पुरे साल में जो भी पैसा कमाते है या पैसे की लेन देन करते है उसका रिकॉर्ड बैंक में होता है मतलब की बैंक में एक आपके लिए अकाउंट open किया जाता है जहा पर आप पैसा डालते है या निकालते है वो सब रिकॉर्ड रहता है और उसको पासबुक पर प्रिंट करवा लेते है या बैंक स्टेटमेंट निकलवा लेते है
Read Also : Small Finance Bank Kya Hai Aur Kaise Khole
और इसके बाद चाहे कैश में या अलग अलग बैंक में कितने भी अकाउंट रहे या कितने भी पैसे का लेन देन करते है उसके बाद final में आपको गवर्नमेंट के तरफ से PAN means Permanent Account Number दिया जाता है जिसका इस्तेमाल आपको सारे फाइनेंसियल रिकॉर्ड के लिए किया जाता है |
Demat Account Kya Hai?
Demat Account भी एक डिजिटल अकाउंट की तरह है जहा पर आप जितने भी शेयर खरीदेंगे वो सबका रिकॉर्ड रहता है और आप जब चाहे demat अकाउंट से अपने बैंक अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर कर सकते है
आप जब भी कोई शेयर खरीदेंगे तो वो आपके demat में रहेगा और फिर उसी demat से आप अपना शेयर sell भी कर सकते है मतलब की buy and sell के लिए demat होना जरूरी होता है
क्या एक से ज्यादा Demat Account Open कर सकते है ?
हाँ, आप जैसे बैंक अकाउंट एक से ज्यादा open कर लेते है अलग अलग बैंक में उसी तरह अलग अलग DP या broker के मदद से आप multiple demat अकाउंट open कर सकते है |
Read Also : Paise Se Paise Kaise Kamaye?
आपको ये जानकरी दे दूँ की आपको इन्टरनेट पर बहुत सारे कंपनी मिलेंगे जो offer देकर लालच देकर demat अकाउंट open करवा लेंगे और बाद में बहुत सारे hidden चार्ज भी लेते है इसलिए जब भी open करे तो सोच समझ के ही open करे
मै इसी पोस्ट में बता दूंगा की demat अकाउंट कैसे open करे और कहाँ से open करे
वैसे मै भी शेयर खरीदता हूँ इसलिए मैंने भी demat अकाउंट open किया और बहुत देखने के बाद Zerodha पर अपना अकाउंट open किया इसलिए अगर आप भी चाहते है तो आप यहाँ से तुरंत 10 से 15 मिनट में अपना demat अकाउंट open कर सकते है |
Full Form Of Demat Account
Demat Account का full form Dematerialized Account होता है
Multiple Demat Account Open कर सकते है ?
हाँ, आप एक से ज्यादा demat अकाउंट open कर सकते है
Demat Account Open Kaise Kare
आप zerodha का इस्तेमाल करके demat अकाउंट open कर सकते है सुका लिंक ऊपर में दिया गया है , वैसे बहुत सारे broker है जैसे की Angel Broking भी आपको demat अकाउंट open कर के देते है
Demat Account Open करने पर कितना पैसा लगता है
मैंने zerodha पर open किया तो 300 रुपया लगा वैसे 200 में भी open होता है लेकिन ये सर्विस के अनुसार होता है