KCC Kya Hai? Get Loan in 1 Day Only

KCC Kya Hai और इस तरह के लोन कैसे आप ले सकते है इसकी पूरी जानकारी आपको लेनी है तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढियेगा |

KCC ka full form kya hota hai ?

KCC का full form Kisan Credit Card होता है |

वैसे दोस्तों मैंने आपको क्रेडिट कार्ड क्या होता है ये तो इससे पहले वाले पोस्ट में बताया था जिसको गूगल में बहुत ही अच्छा रैंक मिला जिसक कारण सिर्फ और सिर्फ आपका प्यार है क्योकि आपलोगों को लगता है की मै जो भी समझाता हूँ उससे आपको बहुत फायदा मिलता है इसलिए चलिए अब KCC के बारे में full details समझते है |

KCC Kya Hai ?

KCC जिसका full form किसान क्रेडिट कार्ड होता है ये एक तरह का सरकारी स्कीम है जिसके तहत अपने देश के किसानो को आर्थिक सहायता के मद्दे नजर देखते हुए एक लोन देने का स्कीम बनाया गया है ताकि एक गरीब से गरीब किसान भी अपने खेतो में फसल लगा कर और बेच कर अपना जीवन यापन चला सके |

kcc kya hai

1998 में अपने इंडियन बैंक के द्वारा एक क्रेडिट स्कीम किसान के लिए बनाया गया जिसक नाम पड़ा किसान क्रेडिट कार्ड और यह केसीसी का full form होता है |

KCC loan scheme

दोस्तों, केसीसी के बारे में अगर ये जानना चाहते है की आखिर इस तरह के लोन की जरूरत क्यों हुयी तो सबसे पहले आपको पाने आसपास देखने की जरूरत है और इसलिए सबसे पहले मैं आपको बताऊंगा की आखिर ये KCC loan scheme क्यों लाया गया और कितना फायदा देती है |

bank kcc loan process

अगर बात करे किसानो की तो आप तो जानते ही है की अपने देश में किसानो की हालत कैसी है , आपको newspaper में अक्सर ये सुनने को मिलता होगा की किसान की हाल बहुत ही बदहाल है ऐसे में आप सोचिये की जब किसान आत्महत्या करते है तो आखिर ऐसी कौन सी मज़बूरी होती है जिससे की किसान अपने जीवन को ही समाप्त कर लेते है ?

किसानो की आत्महत्या का सबसे बड़ा कारण है उनके ऊपर जरूरत से ज्यादा कर्ज होना, जब कर्ज ज्यादा होती है और किसी भी प्राकृतिक कारण से उनके फसल को अगर नुकसान पहुच जाता है तो फिर ऐसे में वो अपना पुराना कर्ज कैसे चुकायेंगे और उस कर्ज पर जो जरूरत से ज्यादा ब्याज देना पड़ता है वो अलग, इसलिए जब उनके पास कोई दूसरा रास्ता नही रहता है तो किसान ऐसे कदम उठा लेते है |

इसलिए अब किसानो को स्पेशल लोन देने के लिए अलग से एक स्कीम बनायीं गयी जिसका नाम किसान क्रेडिट कार्ड दिया गया |

यह भी पढ़े : क्रेडिट कार्ड क्या है ?

KCC लोन किसानो को इसलिए दिया जाता है ताकि किसान लोन लेकर अच्छी क्वालिटी का बीज खरीद सके और फिर उसको खेतो में बोने के बाद जब फसल तैयार हो जाएगी तो उसको मार्केट में बेच सके|

चूँकि लोन का interest rate सस्ता होता है इसलिए किसान जब फसल बेचेंगे तो फिर उनको बचत ज्यादा होगी और दूसरी बात इस लोन में ये है की जब अकाउंट से पैसा निकालेंगे तो एक फसल कटने के बाद ही निकाले हुए पैसे का ब्याज चुकाना होता है |

KCC Loan kaise le ?

अगर आप भी किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लोन लेना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी बैंक से संपर्क करना होगा ताकि आप जरूरी कागजात देंगे तो फिर आपके जरूरत के हिसाब से लोन मिलेगा |

वैसे मेरे आसपास के लोगो को 50 हजार से लेकर 1 लाख तक का लोन बहुत ही आसानी से मिल जाता है , वैसे एक बात और ये कहना है की kcc लोन में अक्सर ये देखा गया है की जब फसल खराब हो जाती है तो ब्याज माफ़ भी हो जाता है |

Ajay Kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *