अगर आप इस ब्लॉग पर आये है तो इसका मतलब है की आप जानना चाहते है की आखिर ये लर्निंग ब्लेज़ क्या है ?
Learning Blaze क्या है
दोस्तों, आजकल हर कोई चाहता है की वो जब कॉलेज ख़त्म हो या कॉलेज के टाइम से ही कुछ पैसा earn कर सके और जो लोग already earn कर रहे है वो चाहते है की पैसे की बचत कैसे करे |
ऐसे में मैंने सोचा की अपने experience को क्यों नही आपके साथ शेयर करू इसलिए ये ब्लॉग स्टार्ट कर रहा हूँ जिसका एक ही मकसद है की आपके फाइनेंसियल सिचुएशन को हर तरह से सही किया जाये |
अगर आप चाहते है की लोन कैसे ले या अगर आपको बैंक से निराशा ही हाथ लगती है या धक्के खा खा कर आप तंग आ चुके है तो ऐसे में मै और मेरी टीम जो फाइनेंस की दुनिया में सालो से काम कर रहे है वो आपको अपने दोस्त की तरह गाइड करेंगे |
चूँकि मै already एक बिज़नस रन कर रहा हूँ और टेक्निकल बैकग्राउंड से हु तो ऐसे में अपने दुसरे वेबसाइट के साथ साथ इस ब्लॉग को भी अच्छे से हैंडल करूंगा और जितने भी सवाल मेरे सोशल मीडिया पर आये है उनका जबाब ब्लॉग आर्टिकल के रूप में आपके सामने जरुर रखूँगा |
आपके कमेंट का wait रहेगा