क्या आप भी बैंक मेनेजर के चक्कर लगाते लगाते थक गये है ? जानना चाहते है की लोन कैसे मिलेगा आधार कार्ड से (loan kaise milega aadhar card se) ?
मैंने अक्सर अपने आसपास के लोगो से कहते सुना है की वो बैंक के चक्कर बहुत दिन से लगा रहे है लेकिन कोई भी बैंक लोन नही दे रहा है, कभी कभी तो मै ये भी सुना है की लोग सरकार को गाली देते है की कोई भी बैंक गरीब को लोन नही देता है |
अगर आप भी इसी दौर से गुजर रहे है तो ये पोस्ट को पूरा पढ़िए ताकि आप जान सके की बिना बैंक के भी सिर्फ आधार कार्ड और PAN कार्ड से ही ऑनलाइन लोन कैसे अप्लाई करे ?
Loan Kaise Milega Aadhar Card Se ?
देखिये दोस्तों, बैंक से लोन लेना है तो उसका अलग प्रोसेस है और ये पूरी तरह बैंक मेनेजर पर depend होता है की वो आपको लोन देगा या नही लेकिन अगर बात करे दुसरे तरीका जैसे की फाइनेंस करने वाली कंपनी का तो शायद आपको ऐसी कंपनी लोन जरुर देगी |
Fintech कंपनी से लोन
Fintech जिसे हमलोग फाइनेंस टेक्नोलॉजी आधारित कंपनी भी कह सकते है जिसका मतलब ये होता है की ऐसी फाइनेंस कंपनी जिसका पूरा सिस्टम टेक्नोलॉजी based होगा यूज़ fintech कंपनी कहते है |
ऐसी कंपनी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल जैसे की मोबाइल apps एंड इन्टरनेट के माध्यम से अपने कस्टमर के पास पहुचते है और कस्टमर उनसे फायदा उठा कर अपना काम भी कर लेती है और कंपनी को भी फायदा हो जाता है |
ये fintech कंपनी अपने apps का इस्तेमाल करके लोगो के डाटा जैसे की आधार कार्ड और PAN कार्ड से ही verify करते है और उसके डिजिटल डाटा के अनुसार ये decide कर लेते है की किनको कितना लोन देना चाहिए और उसी के आधार पर लोन approve करते है |
आधार कार्ड से लोन कैसे ले
चलिए सबसे पहले आपको मै बता देता हूँ उस fintech कंपनी का नाम जहाँ से आप भी तुरंत लोन पास करवा सकते है और उसका नाम है PAYSENSE
Paysense एक fintech कंपनी है जो बहुत ही आसानी से 5 लाख रुपया तक का personal लोन आपको तुरंत दे सकती है , अब आप सोचेंगे की आखिर ऐसे की फ्री में कोई लोन थोड़े न देते फिरता है तो आप एकदम सही सोच रहे है इसलिए चलिए अब मैं आपको इसकी पूरी जानकारी देता हूँ की paysense लोन कैसे देती है
Paysense लोन कैसे ले
Paysense से लोन लेने के लिए इसके apps को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है और उसके बाद आपको अपना एक ID बनानी होगी जहाँ पर आपको पण डिटेल्स देना होगा
जब आप अपना डिटेल्स देंगे जहाँ पर PAN कार्ड नंबर माँगा जायेगा और आपके PAN कार्ड के अनुसार आपका सिबिल स्कोर चेक किया जायेगा और जब सिबिल स्कोर अच्छा होगा तो फिर आपके सिबिल स्कोर के आधार पर ही ये decide होगा की आपको maximum कितना लोन दिया जा सकता है |
वैसे मैंने अकसर लोगो को बताया है और उन्होंने मुझे लोन पास होने के बाद धन्यवाद देने के लिए जब कमेंट किया तो साथ में ये भी बताया की उनका लोन कितना तक का पास हुआ है और मैंने देखा की एवरेज 3 लाख का लोन उनलोगों का पास हुआ है |
वैसे और भी बहुत सारे तरीके है जिससे की आपको आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड से ही लोन मिल जायेगा और उन सभी तरीको के बारे में (Loan Kaise Milega Aadhar Card Se) इस ब्लॉग पर मै लिख रहा हूँ इसलिए मेरे इस learningblaze.com ब्लॉग पर जरुर पढ़े एक और बात आपके लिए मैंने personal finance से रिलेटेड बहुत कुछ सिखाने वाला हूँ जिससे आपका money management अच्छा रहेगा इसके लिए आपके मेरे साथ बने रहना होगा ,, चलिए मिलते है अगले टॉपिक के साथ अगले आर्टिकल में |