• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer
learning blaze

Learning Blaze

Start Learning

  • Home
  • Blog

Naukri kare ya business ? क्या करना सही रहेगा आपके लिए

Written By Ajay

job or business kya kare

आप क्या करना चाहते है ? नौकरी या बिज़नस (Job or Business) ? क्या आप कंफ्यूज है ?

दोस्तों, बहुत सारे लोगो को मैंने देखा है की वो अक्सर कंफ्यूज रहते है और वो समझ नही पाते है की आखिर उनको क्या करना चाहिए ऐसे में हो सकता है की आप भी कंफ्यूज होंगे की Naurkri kare ya business

naukri kare ya business

अगर आपके मन में में भी ये सवाल आता है की क्या करना चाहिए तो आपके लिए ये पोस्ट मैंने बहुत सालो के अनुभव के आधार पर मतलब की अपने एक्सपीरियंस के आधार पर लिख रहा हूँ|

Naukri Kare ya Business

सबसे पहले आप मुझे ये जरुर कमेंट करके बताईयेगा की की फ़िलहाल आप अभी क्या कर रहे है ? क्या आप अभी किसी कंपनी या गवर्नमेंट जॉब कर रहे है ?

क्योकि मै अब जो लिखने जा रहा हूँ वो दोनों टाइप के लोगो के लिए है तो ऐसे में आप किस category में फिट बैठेंगे आप खुद सके जगह फिट कर लीजियेगा |

Business karne ka tarika

दोस्तों, अगर आप बिज़नस करने की सोचते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले पूंजी की जरूरत होती है , यहाँ पर पूंजी का मतलब capital rupees से है , जैसे की मान लीजिये आप कोई भी बिज़नस करना चाहते है तो उसके लिए आपके हाथ में पहले से पैसा होगा तभी तो ऑफिस या Raw मटेरियल को खरीदेंगे या अगर कोई सामान आपके बुसिनेस के लिए जरूरी होगा तो वो खरीदेंगे |

अगर आपके पास पैसा नही होगा तो बाद में स्टाफ की सैलरी कहाँ से देंगे ?

अच्छा एक मिनट , हो सकता है की आपके मन में ये सवाल आता होगा की क्या कोई भी बिज़नस चालू करने के लिए पैसे की जरूरत होती है ? मतलब की बिज़नस स्टार्ट करने के लिए कितने पैसे की जरूरत होगी ?

बिज़नेस स्टार्ट कैसे करे? कितना पैसा चाहिए

देखिये मेरे दोस्त, इसका जबाब ये होगा की जैसा बिज़नस होगा वैसा पैसा इन्वेस्ट करना होगा , मान लीजिये की आप एक ऐसा बिज़नस स्टार्ट करना चाहते है जिसके लिए उसमे जो इक्विपमेंट आएगा उसकी कीमत ही लाखो रुपया होगा तो ऐसे में आपको पहले से ही लाखो रुपया की जरूरत होगी |

job kare ya business

हाँ ये अलग बात है की बहुत सारी सरकारी योजना है जिसमे की आपको अपने बिज़नस को स्टार्ट करने के लिए लोन मिलता है लेकिन वो अलग टॉपिक है जिसके बारे में इसी website पर आप डिटेल्स में पढ़ सकते है |

तो अब तो जान गये की बिज़नस स्टार्ट करने के लिए पैसे की जरूरत होती है लेकिन इसके अलावा भी बहुत सारी बात है जिसको जान जरूरी है |

मुझे क्या Naukri karna chahiye ya Business

अब सवाल ये आता ही की आपके पास अभी बहुत सारे पैसे है तो क्या जॉब छोड़ के या बिना जॉब के ही किसी तरह आपने पैसे का इन्तेजाम कर लिए है तो क्या आपको अब बिज़नस स्टार्ट करनी चाहिए ?

तो इसका जबाब है की पैसे के अलवा भी बहुत सारी बात है जिनको ध्यान में रखनी होगी जैसे की :-

  • बिज़नस में हमेशा अलर्ट रहना होता है
  • बिज़नस करने वाले लोगो को market के बारे में समझ जरूरी होती है
  • किस चीज का बिज़नस कब Up या Down होगा इसके बारे में पूरी समझ जरूरी है |
  • आपके कंपनी में स्टाफ कैसा होगा और कितनी सैलरी देनी होगी इसका अंदाजा पहले लगा ले|
  • आप जो भी प्रोडक्ट बनायेंगे उसको बेचेंगे कहाँ और कैसे बेचेंगे उसपर शुरुआत में ही ध्यान देनी होगी |
  • आप जो भी बिज़नस करेंगे उसमे कम्पटीशन कितना है उसको भी समझना होगा |

लेकिन अगर आप जॉब करते है तो आपको सिर्फ अपने बॉस के अनुसार जो भी काम मिलेगा उसको करते रहना है क्योकि नौकरी में तो आपको किसी एक काम के लिए ही बुलाया जाता है जिसको आप अच्छे से हैंडल कर सकते है |

मान लीजिये की अगर फिलाहल आप जॉब करते है तो आप किसी न किसी पोस्ट पर होंगे और नौकरी में जिस भी पोस्ट मिलता है उस पोस्ट के अनुसार ही आपको काम करना पड़ता है |

जॉब करने वाले लोग आराम की जिन्दगी जीने में विश्वास रखते है लेकिन बिज़नस करने वाले लोग हमेशा अपने बिज़नस के बारे में सोचते रहते है की उनका जो बिज़नस अभी जिस भी पोजीशन में है उस पोजीशन से आगे कैसे बढ़ा सके |

नौकरी करने वाले time से अपने ऑफिस जाते है और उसके बाद जब time हुआ तो वापस आ कर अपने रूम पर रहते है , वैसे एक बात और है की आजकल के प्राइवेट नौकरी में भी चैन लोगो को नही मिलता है उसका कारण ये है की वर्क लोड बॉस ज्यादा देते है और टारगेट भी दिया जाता है |

लेकिन दोस्तों, मेरे नजर से देखा जाये तो नौकरी से अच्छा बिज़नस करना ही सही होता है क्योकि भले ही नौकरी में आप आराम से टेंशन फ्री हो कर जियेंगे लेकिन जिन्दगी भर नौकरी ही करते रह जायेंगे |

Nuakri Ya Business

जबकि जो बिज़नस करते है वो एक लीडर की तरह होते है और वो किसी के अंडर वर्क नही करते है बल्कि उनकी अपनी सोच और समझ जितनी होती है उसी के अनुसार पपूरी आज़ादी से करते है |

जो नौकरी करते है वो सैलरी पर depend रहते है और शुरुआत में तो सैलरी जितनी मिलती है वो अच्छा लगता है लेकिन जैसे जैसे समय बीतता है और पारिवारिक लोड बढ़ता है तो खर्च भी बढ़ता है फिर realize होता है की उनको जो सैलरी मिल रही उससे सिर्फ घर का खर्च ही चलेगा |

जब बिज़नस करने वाले पैसे को मैनेज करने में माहिर हो जाते है और अपनी जरूरत के साथ साथ बिज़नस के लिए भी पैसे का इन्तेजाम कर लेते है |

वैसे आपको एक बात कह देता हूँ की दोनों चीज मतलब नौकरी और बिज़नस अपने अपने जगह सही है |

जो बिज़नस माइंडेड लोग होते है उनसे जॉब होता ही नही है और जो सिर्फ नौकरी कर सकते है उनको बिज़नस करने से डर भी लगता है और दूसरी बात की रिस्क लेने से भी डरते है |

Read Also : जॉब करे या बिज़नस करे पूरी जानकारी यहाँ जरुर पढ़े

एक सलाह यही है की अगर आपको बिज़नस करने से डर लग रहा है या रिस्क लेने से डरते है तो आपके पास जो पैसा है उसको किसी जगह इन्वेस्ट करके भी आप पैसे से पैसे कमा सकते है |

लेकिन आप अगर रिस्क लेना चाहते है तो बिज़नस जरुर करे क्योकि अगर आपका बिज़नस एक बार सही से सेट हो जायेगा तो धीरे धीरे आप खुद ही बिज़नस का खेल खेलने में माहिर हो जायेंगे |

तो अब तो आपको समझ आ गया होगा की आपको क्या करना चाहिए और इस सवाल Naukri kare ya business का जबाब भी मिल गया होगा |

Related posts:

  1. DEMAT Account क्या है और कैसे Open करे
  2. क्रेडिट कार्ड क्या है ? इसके फायदे जाने Credit Card Kya Hai
  3. Payment Gateway Kya Hota Hai?

Primary Sidebar

Search

Recent Posts

  • Loan Kaise Milega Aadhar Card Se ? सिर्फ 1 दिन मे Best Option
  • KCC Kya Hai? Get Loan in 1 Day Only
  • Blog Se Kitna Paisa Milta Hai? ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है (100% True Blog Earning)
  • Online Paise Kamane Ka Tarika (2020)
  • DEMAT Account क्या है और कैसे Open करे

Footer

Find Us

Hours
Monday—Friday: 9:00AM–5:00PM
Saturday & Sunday: 11:00AM–3:00PM

All Notes Is Copyrighted

 


DMCA.com Protection Status

Copyright © 2021 ·