Online Paise Kaise Kamaye : ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

क्या आप भी जानना चाहते है की Online Paise Kaise Kamaye ? क्योकि आजकल हर कोई चाहता है की वो घर से ऑनलाइन पैसे कमा ले |

ऐसे में जरूरत है एक ऐसे एक्सपर्ट की जिसको एक्सपीरियंस के साथ साथ सही तरीका भी मालूम रहनी चाहिए , चूँकि मै पिछले 6 साल से ज्यादा समय से ऑनलाइन बिज़नस कर रहा हूँ तो आपको आज बताऊंगा की आप कैसे सिर्फ अपने लैपटॉप या मोबाइल के सहारे घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है |

Online Paise Kaise Kamaye

वैसे तो बहुत सारे तरीके है जिससे आप आसानी से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है जैसे की website बना कर या फेसबुक ग्रुप बना कर या fb पेज बना कर मतलब की अगर मै बताने बैठू तो अभी कम से कम 50 ऐसे तरीके बता सकता हूँ लेकिन फ़िलहाल इस पोस्ट में कुछ important तरीका बताऊंगा|

online paise kaise kamaye

दोस्तों, जब मै ऑनलाइन पैसे कमाने के फील्ड में आया तो बहुत सारे लोग मेरा मजाक उड़ाते थे क्योकि 2011-12 में लोग खासकर अपने इंडिया में ये विश्वास ही नही करते थे की ऑनलाइन पैसे भी कमाए जाते है |

Online Business Idea

आज अगर आप देखेंगे तो आप ये पाएंगे की इस धरती पर जो सबसे अमीर आदमी है वो सिर्फ इन्टरनेट based काम करके ही है मतलब की चाहे वो amazon हो या माइक्रोसॉफ्ट के मालिक क्योकि दोनों के पास ऑनलाइन based प्रोडक्ट है |

इसके बाद जिधर देखिये उधर सिर्फ गूगल या youtube का नाम आता है ऐसे में आप भी अपने स्किल का इस्तेमाल करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते है |

Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye

अगर simple तरीका बताऊ तो वो है ब्लॉग्गिंग, जी हाँ मेरे दोस्तों, आप सिर्फ ब्लॉग्गिंग करके हजारो ने बल्कि लाखो रुपया हर महीने कमा सकते है |

online paise kaise kamaye ghar baithe

अब आप जानना चाहेंगे की आखिर ये :

  • ब्लॉग्गिंग क्या होता है
  • ऑनलाइन ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए
  • ऑनलाइन ecommerce website से पैसे कैसे कमाए
  • घर बैठे ब्लॉग बना कर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
  • ब्लॉग से कितने पैसे कमा सकते है ?

तो आईये जानते है इसके बारे में , वैसे मैंने आपको पहले ही बोला है की घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है वो सब तरीका इस learnigblaze.com पर मिलेगा बस आप अपने समय समय पर इस website को विजिट करते रहियेगा |

Blog Se Paise Kaise Kamaye

ब्लॉग्गिंग का मतलब ये होता है की आपके पास ब्लॉग हो और जब बात आती है की आखिर ये ब्लॉग क्या होता है तो आप सीधे सीधे समझिये की ये भी एक website होता है जैसे की अभी आप इस website पर ये आर्टिकल पढ़ रहे है वो भी एक website ही है |

जब आप किसी website पर अपनी बात को लिखते है और वो सब एक आर्टिकल के रूप में website पर रहता है जहाँ पर जो पोस्ट आपका latest है वो दीखता है और सब पोस्ट उसी website पर रहता है तो वैसे website को ब्लॉग कहा जाता है |

Read Also : Naukri kare ya business ? क्या करना सही रहेगा आपके लिए

जब आप ब्लॉग बनायेंगे तो फिर उसपर कुछ लिखना होगा , और जब आप कुछ ऐसा लिखेंगे जिसको दुनिया वाले पढेंगे tab आपके website पर विजिटर आएगा और जब बहुत विजिटर आएगा तो ऐसे में आप अपन ब्लॉग पर advertise show करके पैसे कमा सकते है |

ऑनलाइन ब्लॉग से कितने पैसे कमा सकते है ?

अगर मै ये कहूँ की आप अनलिमिटेड पैसे earn कर सकते है तो विश्वास करेंगे ? चूँकि मै खुद अपने सभी ब्लॉग को मिला कर फिलाहल इस महीने तक मतलब की January 2020 तक हर महीने 1 लाख रुपया से भी जायदा earn करता हूँ तो इसी बात से अंदाजा लगा सकते है की अगर आप इसको next लेवल पर ले जायेंगे तो कितना पैसा earn कर सकते है |

जैसा की मैंने आपको बताया की ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत तरीके है तो अगला तरीका है फ्रीलांसिंग

Freelancing se paise kaise kamaye

अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो आप फ्रीलांसिंग भी कर सकते है , फ्रीलांसिंग का मतलब होता है की आप किसी एक कंपनी के लिए काम नही करते है बल्कि आप एकदम फ्री हो कर खुद का काम करते है , आपके स्किल के अनुसार लोग आपसे कांटेक्ट करते है और फिर आप उनका काम घर बैठे करते है |

online paise kaise kamaye

ऑनलाइन एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए

आप चाहे तो fb ग्रुप बना कर उसमे जब मेम्बर की संख्या ज्यादा हो जाये तो फिर अपने एफिलिएट प्रोडक्ट को शेयर करके भी कमीशन के रूप में बहुत पैस earn कर सकते है

बहुत जल्दी मै आपके लिए पूरा 50 तरीके को एक पोस्ट में लिख कर आपके साथ अपना अनुभव भी शेयर करूँगा, फिलहाल आपको अगर ये पोस्ट online paise kaise kamaye कैसा लगा जरुर बताईयेगा और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरुर करियेगा

LB Editor

I am editor of Learning Blaze and I have more than 6 years experience in content writing and government police update. I was always ready to know which government policy is recently published so that now I am guiding you to find right information.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *