आप जानना चाहते है की ये Small Finance Bank Kya Hai( What Is Small Finance Bank ) और इस तरह के बैंक कैसे खोले ? तो इस पोस्ट को ध्यान से पढियेगा ताकि आपको ये पता चल सके की आप पैसे से पैसे कैसे कमाए |
Small Finance Bank क्या है ?
Small Finance Bank भी एक तरह का बैंक ही है जो की बैंक की तरह पैसे की लेन और देन कर सकती है बस अंतर सिर्फ इतना है की यह बहुत ही छोटे स्तर पर होती है |
अगर आप इसको और भी बढ़िया तरीका से समझना चाहते है तो इसको ऐसे समझिये की , जब आप बैंक जैसे की कोई भी commercial bank की बात करे तो उसमे आप करोड़ो रुपया का transaction एक दिन में कर सकते है लेकिन small फाइनेंस बैंक में आप इतने ज्यादा amount की लेन देन नही कर सकते है |
इसके नाम से ही समझ में आ जाता है की अगर आपको छोटे मोटे लेन देन और जमा निकासी की जरूरत है तो अपना खाता स्माल फाइनेंस बैंक में खोल सकते है |
Small Finance Bank का क्या मकसद है ?
दोस्तों, आप तो जानते है की अपने देश का बहुत बड़ा हिस्सा गाँव में बसती है और चूँकि rural एरिया में बड़े बड़े बैंक का ब्रांच नही रहता है जिससे नुकसान ये होता है की गांव के लोग अपना बैंक अकाउंट open नही करवाते है |
चूँकि गांव और बैंक के बीच की दुरी ज्यादा होती है इसलिए लोग बैंक में खाता नही रखते है और रखते भी है तो रेगुलर पैसे की जमा और निकासी नही करते है जिससे की देश का बहुत बड़ा हिस्सा बैंकिंग सिस्टम का फायदा नही ले पाते है |
जब लोग बैंक में पैसे की जमा और निकासी नही करेंगे तो इसका मतलब पैसा कॅश में होगा तो रनिंग ज्यादा नही होगा जिससे कही न कही अपने देश के development पर असर छोड़ता है इसलिए RBI ने एक नया initiative लाया जिसका नाम रखा Small Finance Bank
पेमेंट बैंक vs स्माल फाइनेंस बैंक
अब आप ये भी जानना चाहते होंगे की ये आखिर किस तरह का बैंक है और यह बैंक पेमेंट बैंक से किस तरह से अलग है तो चलिए इसको भी समझते है , दोस्तों, पेमेंट बैंक में बहुत सारी लिमिट भी है जैसे की मैक्सिमम amount 1 लाख रुपया है जबकि small finance bank में आप कितना भी रुपया रख सकते है कोई दिक्कत नही होगी, सिर्फ इतना है की एक बार में ज्यादा amount निकासी करते टाइम दिक्कत होगी क्योकि commercial बैंक इतना इसका क्रेडिट नही होता है |
स्माल फाइनेंस बैंक की से लोन कैसे ले ?
दोस्तों, ये बहुत ही अच्छी खुशखबरी है की , आप small finance bank से लोन भी ले सकते है क्योकि इसका मकसद ही यही है की छोटे level की जितने किसान और व्यापारी है उनको फाइनेंसियल सपोर्ट दिया जाये और उसके लिए छोटे level पर किसानो और बिज़नसओनर को लोन भी दिया जाता है |
यह भी जरुर पढ़े : ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
इस तरह के बैंक को थर्ड पार्टी प्रोडक्ट जैसे की म्यूच्यूअल फण्ड या investment type के प्रोडक्ट बेचने की भी आज़ादी दी जाती है |
दोस्तों, शुरुआत में तो 10 कंपनी की इसका लाइसेंस RBI ने दिया और इसके बाद बोला की RBI ने जो small finance bank के लिए गाइडलाइन्स बनाया है उसको फॉलो करना ही होगा |
यह भी जरुर पढ़े : सिबिल स्कोर कैसे देखे
शुरुआत में तो small finance bank खोलने के लिए 100 करोड़ रुपया की जरूरत पड़ती है लेकिन कुछ ही सालो बाद आईपीओ में लिस्ट भी करवाना होता है |
आपको बहुत सारी जानकारी लर्निंग ब्लेज़.com पर मिलेगी इसके लिए आप रेगुलर visit करते रहियेगा , वैसे आपको ये पोस्ट small finance bank kya hai कैसा लगा कमेंट में जरुर बताईयेगा