आपको तो मालूम ही होगा की एक ब्लॉगर जब ब्लॉग्गिंग करता है और उसका ब्लॉग अगर पॉपुलर हो गया तो पैसा छाप लेता है एक तरह से मतलब की आज के तारीख में लोग ब्लॉग्गिंग को पैसे छापने का मशीन समझते है।
लेकिन अगर आप भी सोचते होंगे की यार कम खर्च में ब्लॉग्गिंग करना ही सही होगा क्योकि इस काम में काम पूंजी में ज्यादा प्रॉफिट मिलता है तो सबसे पहले सवाल ये भी आता होगा की ब्लॉग्गिंग में क्या करना होता है ? मतलब की काम क्या करना होगा ?
क्योकि जब तक इस दुनिया में कोई काम नहीं करियेगा तब तक कोई भी आपको एक रुपया नहीं देने वाला है ऐसे में आपको इसके बारे में समझना एकदम जरूरी हो गया है।
ब्लॉग्गिंग में क्या करना होता है ? ( Blogging Me Kya Hota Hai? )
दोस्तों , ब्लॉग्गिंग में एक ब्लॉगर का काम होता है ब्लॉग पोस्ट लिखना मतलब की आर्टिकल लिखना।
अब कहेंगे ये तो बहुत ही आसान काम है क्योकि कोई भी टॉपिक उठाओ और बस उसके बारे में आर्टिकल ही तो लिखना है इसलिए चलिए लिख देंगे और फिर पैसे बैंक अकाउंट में आना शुरू ?????
लेकिन दोस्तों ऐसा कुछ भी नहीं है , जितना आप इस काम को आसान समझते है उतना आसान ये है नहीं।
जब भी एक ब्लॉगर अपना ब्लॉग पोस्ट लिखता है तो उससे पहले बहुत सारे रिसर्च करना होता है उसके बाद ही ब्लॉग पोस्ट लिखने का काम होता है.
वो जमाना गया जब कोई भी टॉपिक के बारे में कुछ भी लिख देता था और उस पोस्ट पर बहुत सारे लोग पढ़ने आते थे और वो पोस्ट गूगल जैसे सर्च इंजन में टॉप पोजीशन पर रैंक भी करता था लेकिन अब सिचुएशन पलट चुकी है।
अब गूगल में वही पोस्ट रैंक करता है जो एक्सपर्ट के द्वारा लिखा गया हो और कोई पोस्ट किसी का कॉपी पेस्ट वाला नहीं होना चाहिए , जैसे की मै लोगो को ब्लॉग्गिंग पिछले 7 साल से भी ऊपर से सीखाता हूँ इसका मतलब की मै ब्लॉग्गिंग के बारे में सिखाने में एक्सपर्ट हूँ इसलिए मेरा इस ब्लॉग का आर्टिकल गूगल में अच्छे पोजीशन पर रैंक करता है।
ब्लॉग्गिंग में ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए क्या करे ?
अक्सर लोग कंफ्यूज हो जाते है की अगर ब्लॉग्गिंग में सिर्फ ब्लॉग पोस्ट लिखना है तो कैसे भी सिर्फ पोस्ट ही तो लिखना है न ?
लेकिन इसका जबाब है ,नहीं।
आप जैसे मर्जी हो वैसे नहीं लिख सकते है क्योकि अगर आप जो पोस्ट लिख रहे है वो यूजर मतलब इंटरनेट विजिटर के फायदे के लिए सही सही इनफार्मेशन नहीं होगा तो कुछ ही दिनों में गूगल आपको रैंकिंग में बहुत पीछे कर देगा जिससे आपका ब्लॉग ज्यादा लोगो तक नहीं पहुंचेगा फिर ऐसे में आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक ही नहीं आएगा।
इसलिए जब भी ब्लॉग पोस्ट लिखा जाता है तो यूजर और सर्च इंजन दोनों को ध्यान में रखकर लिखा जाता है।
अब तो आप समझ ही गए होंगे की ब्लॉग्गिंग में क्या होता है ? अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे