क्या आप भी जानना चाहते है की दुकान का लाइसेंस कैसे बनता है ?(Dukan Ka Licence Kaise Banta Hai) तो आप मेरे इस पोस्ट को पूरा पढ़िए और समझिये क्योकि ये पोस्ट आपको बहुत मदद देगी |
दोस्तों, जैसा की हम सभी लोग जानते ही है की जब से सरकार बिज़नस पर फोकस करना शुरू किया है तब से लोगो में बिज़नस करने की ललक जगी है और जो आदमी जिस भी हालात में है वो वही से खुद का बिज़नस स्टार्ट करना चाहता है |
दुकान का लाइसेंस कैसे बनता है (Dukan Ka Licence Kaise Banta Hai)
वैसे तो बड़े बिज़नस को करने के लिए आपको प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनानी होगी मतलब की आपको कंपनी एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन करनी होगी लेकिन अगर आप छोटे level पर बिज़नस अभी अभी स्टार्ट ही किये है तो फिर आपको इस झंझट में पड़ने की जरूरत ही नही है |

मान लीजिये की आप किसी चीज का दुकान खोले हुए है और जब से GST आया है तब से लोग चाहते है की वो अपने दुकान का रजिस्ट्रेशन करके दुकान का लाइसेंस ले लेकिन ऑफिस के चक्कर और घुस के कारण लोग दुकान का लाइसेंस नही लेते है |
एक बार मेरा एक दोस्त ने मुझसे पूछ दिया था की ” दोस्त, दुकान का लाइसेंस कैसे बनाये क्योकि अब लाइसेंस की जरूरत पड़ती है” तो मै आश्चर्य मेंपड़ गया की आखिर उसको ये भी नही मालूम था की ऑनलाइन भी वो अपने बुसिनेस का रजिस्ट्रेशन कर सकता है इसलिए मैंने सोचा की अपने वेबसाइट पर इसके बारे में जरुर लिखूंगा की दुकान का लाइसेंस कैसे बनता है |
Dukan Ka Licence kaise banaye
दोस्तों, भारत सरकार ने देखा की आधिकांश लोग अपने दुकान का लाइसेंस नही बनवाते है उसका कारण है की ऑफिस में स्टाफ घुस भी मानते है और अलग अलग तरह के बहुत सारे प्रोसेस से गुजरना पड़ता है और दुकानदार परेशान भी हो जाते है |
इसलिए सरकार ने सिंगल विंडो सिस्टम बनाया और उस सिस्टम को ऑनलाइन कर दिया , मतलब की ऑनलाइन अपने दुकान का लाइसेंस ले सकते है वो भी सिर्फ 10 मिनट में ही ! गजब !! ये तो बहुत की कमाल की चीज है , ऐसे में आपके मन में भी अब सुगबुगाहट हो रही होगी की ऑनलाइन कैसे दुकान का लाइसेंस बनाये ?
Udyog Aadhar Registration
दोस्तों, सरकार ने सिंगल विंडो सिस्टम के तहत MSME मतलब की Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises ने नया initiative लाया जिसका मकसद है देश के सभी दुकानदारो को ऑनलाइन फ्री में रजिस्ट्रेशन करना है सेंट्रल government के सभी स्कीम का फायदा पहुचाना ताकि दुकानदार देश की अर्थव्यवस्था के योगदान दे सके |

यह भी पढ़े : Naukri kare ya business
दोस्तों, आप उद्योग आधार के वेबसाइट पर जा कर अपने दुकान का लाइसेंस खुद से अप्लाई करके बना सकते है और इसके लिए आपको आधार कार्ड की जरूरत होगी |
आप अपने आधार नंबर से रजिस्ट्रेशन करेंगे तो पहले आपके मोबाइल पर OTP आएगा और उसके बाद आपको verify करना होगा , चूँकि आधार कार्ड से verify हो रहा है तो एक तरह सेself प्रूफ हो जाता है की आप खुद अप्लाई कर रहे है |
इसके बाद आपको दुकान का नाम और बाद में बैंक डिटेल्स सब कुछ भरना होगा फिर जा कर रजिस्ट्रेशन होगा और आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा |
उद्योग आधार कर इस्तेमाल करके आप बैंक में कर्रेंट अकाउंट ( Current Account) भी खोल सकते है | अब तो आप समझ ही चुके होंगे की दुकान का लाइसेंस कहां बनता है?
Dukan Ka licence kaise banta hai?
इसके लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा और बना सकते है
Udyog Aadhar Valid Hai?
Yes, Udyog Aadhar Valid hai kyoki ye MSME control karti hai
Udyog Aadhar Registration fee bhi lagta hai
नहीं, यह एकदम फ्री है
Udyog Aadhar Registration ke liye kya document chahiye
इसके लिए सिर्फ आपको आधार कार्ड की जरूरत होगी और लास्ट में बैंक डिटेल्स जैसे बैंक अकाउंट नंबर और IFSC code की जरूरत होगी |
OK
किराना स्टोर
Yes
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सर, ऑनलाइन दुकान कैसे बनाएंके आपके बहुमूल्य और सार्थक लेख के लिए। मुझे बहुत गर्व है कि भारतीय इतने दयालु और मददगार हैं, वे हर किसी की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।
सैल्यूट यू सर ♥️.
Balaji kariyana Store
क्या छोटा गरेज के लिए मान्य होगा
उत्तर प्रदेश में
Kirana dykan ka licence
Khashiwadi bhavani path pune 411042
मैने आपका आर्टिकल पढ़ा और मुझे यह काफ़ी अच्छा लगा? आपने इस ऑर्टिकल में पूरी जानकारी दी हैं, जिसे पढ़कर मैंने भीं अपनी साइट पर एक ऑर्टिकल लिखा। क्या आप मेरा आर्टिकल को देख कर बता सकते हैं, की मैने ऑर्टिकल लिखने में क्या गलतियां की हैं। आप से निवेदन हैं, कृपया मेरे मदद करे।