Blog Se Kitna Paisa Milta Hai? ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है (100% True Blog Earning)

क्या आप जानना चाहते है की अगर आप एक ब्लॉग बनायेंगे तो blog se kitna paisa milta hai? आप अगर आज के तारीख में ब्लॉग स्टार्ट करते है तो उसके बाद 10000 महीना या 1 लाख हर महीना कमाएंगे ? आखिर कोई तो अनुमान होगा ये जानना है तो पूरा पोस्ट पढ़े

Blog Kya Hai?

वैसे तो मैंने इसका जबाब पहले ही दिया है लेकिन फिर भी बता देता हूँ की ब्लॉग एक simple वेबसाइट है जहाँ पर पोस्ट या आर्टिकल लिखा जाता है और इस तरह के वेबसाइट पर latest पोस्ट पहले दीखता है और old पोस्ट लास्ट में दीखता है , अभी आप learningblaze.com पर पढ़ रहे है तो ये भी एक ब्लॉग ही है

Blog Se Kitna Paisa Milta hai?

blog se kitna paisa milta hai

कितना पैसा मिलता है का मतलब ये की ब्लॉग से कितने पैसे कमा सकते है , बात तो सही ही है की अगर एक ब्लॉग बनाने में आपको समय के साथ कुछ पैसे खर्च करने होते है |

जब तक ये पता नही होगा की अगर आज के तारीख में ब्लॉग create करेंगे तो उसके बाद उस ब्लॉग से कितना पासा return में मिलेगा, हर investment का रिटर्निंग जानना आपका हक है और अगर कोई बिना रिटर्निंग जाने कोई investment या बिज़नस करता है तो उससे बड़ा बेवकूफ इस दुनिया में कोई नही है |

चलिए पहले समझते है की ब्लॉग से पैसे कैसे मिलते है ?

ब्लॉग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है जैसे की

  • Ad network
  • Affiliate Marketing
  • Sponsorship
  • Direct Advertisements

अब इसमें से जो सबसे ज्यादा [पोपुलर है वो है Ad network क्योकि जब भी कोई न्यू ब्लॉग स्टार्ट करता है तो ऐसे में ad network ही एक ऐसा तरीका है जिससे तुरंत पैसे कमाया जा सकता है इसलिए इस पोस्ट में इस पॉइंट पर बात करेंगे की ad network से कितना पैसा मिलता है |

Blog Se Kitne Paise Kama Sakte Hai?

अगर इसका सीधा जबाब सुनना चाहते है तो इसका जबाब ये है की इसका कोई maximum limit नही है , मतलब की average में अगर आप दिल से ब्लॉग्गिंग के पीछे 1 से 2 साल दे दिए तो आप अपने ब्लॉग से कम से कम 1 लाख रुपया हर महीना कमाना स्टार्ट कर देंगे

blog se kitne paise kamaa sakte hai

लेकिन होता ये है की अधिकांश blogger से न्यू ब्लॉग तो तुरंत create कर लेते है लेकिन बाद में धीरे धीरे ब्लॉग पर ज्यादा ध्यान नही देते है जो की एकदम गलत बात है |

अगर आप सीरियस ब्लॉग्गिंग करना चाहते है तो टाइम तो देना ही होगा ताकि आप अपने ब्लॉग पर ज्यादा traffic विजिटर ला सकते है |

दोस्तों, ब्लॉग से पैसे कमाने का सीधा डायरेक्ट लिंक इस बात से है की आपके ब्लॉग पर ब्लॉग विजिटर मतलब की इन्टरनेट यूजर कितना आता है |

असली खेला ये है की आप अपने ब्लॉग पर लोगो को कैसे लायेंगे? ये चीज मै अपने experience से सिखाऊंगा की आखिर आप भी अपने ब्लॉग पर कम समय में ज्यादा यूजर कैसे ला सकते है क्योकि ये ब्लॉग तो मैंने कुछ दिनों पहले ही स्टार्ट किया है लेकिन इससे पहले और भी ब्लॉग है जिसपर पिछले 7 साल से मेहनत किया हूँ|

आज मेरा ब्लॉग एक ऐसा ब्लॉग है जिसपर आसानी से अच्छा खासा traffic आता है और यही चीज मैंने experience किया है की जब आपके ब्लॉग पर traffic आना शुरू हो जायेगा तो इसके बाद आप ad network से ज्यादा एफिलिएट network से कमा सकते है |

वैसे आपको ये बताना चाहूँगा की अगर आप भी खुद से ब्लॉग स्टार्ट करना चाहते है तो मैंने ब्लॉग्गिंग के बारे में पूरा course फ्री में अपने youtube चैनल पर देना शुरू कर दिया है साथ ही साथ इस ब्लॉग पर रोज visit करियेगा क्योकि रोज आपको कुछ न कुछ न्यू पोस्ट पढने को मिलेगा |

अगर ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरुर करियेगा

Ajay Kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *