Blogging Course In Hindi FREE Worth $100

क्या आप Blogging Course In Hindi को एकदम फ्री में सीखना चाहते है ? आपको हैरानी होगी की सिर्फ मै अपने ब्लॉग से हर महीने लाखो रुपया कमाता हूँ तो आप क्यों नहीं कमा सकते है ? लेकिन कैसे ? क्या क्या करना होगा ? अगर आपके मन में ये कुछ सवाल आ रहे है जैसे की :-

  • ब्लॉग्गिंग क्या होता है
  • ब्लॉग्गिंग में क्या करना होता है
  • ब्लॉगर किसे कहते है
  • ब्लॉग्गिंग कोर्स कहाँ से सीखे
  • ब्लॉग बनाने के बाद क्या करना होता है
  • ब्लॉग तो बना लिए अब ब्लॉग में क्या लिखे
  • ब्लॉग पर पोस्ट लिख लिए लेकिन उसके बाद उससे पैसे कैसे कमाए
  • मतलब की ब्लॉग से पैसे कैसे कमाते है
  • ब्लॉग से पैसे कमाने के कितने तरीके है इत्यादि
blogging course in hindi free

Blogging Course In Hindi

ऊपर जो लिस्ट दिया हूँ और ये सब सवाल आपके मन में आ रहे है तो इसका मतलब ये होता है की आप ब्लॉग्गिंग सीखना चाहते है ऐसे में आप ब्लॉग्गिंग कोर्स खोज रहे होंगे।

अगर इंटरनेट पर ब्लॉग्गिंग कोर्स लेने जायेंगे तो आपको मोटी रकम देनी होगी लेकिन अगर मै आपको कहूं की वो सब चीज जो ब्लॉग्गिंग कोर्स में सीखाया जाता है वो सब के सब एकदम फ्री में आपको मै सिखाऊंगा तो कैसा रहेगा ?

आप चौंक गए न ? टेंशन मत लीजिये आज से मेरा ये खुद का ब्लॉग www.learningblaze.com पर आपको ब्लॉग्गिंग के बारे में A to Z जानकारी मिलेगी।

इस वेबसाइट पर आपको शुरू से मतलब की अगर आपको ब्लॉग्गिंग का बेसिक जानकारी भी नहीं होगा वो भी सीखने को मिलेगा।

इसलिए एक स्टूडेंट की तरह तैयार हो जाईये फ्री में ब्लॉग्गिंग सीखने के लिए। एक दिन में सभी चीजे नहीं सीखा जा सकता है और एक ही दिन में सभी चीजे सीखाया भी नहीं जा सकता है इसलिए आप रोज कुछ न कुछ मेरे इस लर्निंग ब्लेज़ पर आकर पढ़िए और सीखिए।

आपके आसानी के लिए मैंने एक अलग से यूट्यूब चैनल पर खोला है जिसपर सिर्फ ब्लॉग्गिंग के बारे में जानकारी रहेगी।

जब ब्लॉग्गिंग आप सीख जायेंगे तो आप हर महीने मेरी तरह लाखो रुपया earn करेंगे और अपनी जिंदगी बेहतर बना पाएंगे।

तो बताईये तैयार है ?

यस ??? अगर यस तो आपका स्वागत है ब्लॉग्गिंग के दुनिया में।

क्या ब्लॉग्गिंग सच में काम करता है ?

अगर आप ये सवाल सोच रहे है तो इसका जबाब है, हाँ सच में काम करता है और इसका उदाहरण मैं खुद हूँ और मेरा एक दोस्त भी जो मेरे से भी ज्यादा पैसा कमाता है तो फिर आप क्यों नहीं ?

अब आप कहेंगे की यार फिर आप फ्री में क्यों सबको सिखाते है ब्लॉग्गिंग करना ? आप भी पैसे क्यों नहीं लेते है ब्लॉग्गिंग कोर्स का ? ये आ रहा है ?

तो इसका जबाब ये है की , जो चीज मैंने फ्री में इंटरनेट के मदद से सीखा उसके लिए लोगो से पैसे क्यों लूँ ? हाँ मई पैसे जरूर लूंगा जो चीजे मैंने किसी से फ्री में नहीं सीखा बल्कि वो चीजे एकदम एक्सक्लूसिव होगा या लगेगा की कुछ ऐसे चीजे जिसके लिए पैसे लेना चाहिए तो लूंगा नहीं तो फ्री में ही सिखाऊंगा।

और रही ब्बत लर्निंग ब्लेज़ पर फ्री ब्लॉग्गिंग कोर्स हिंदी में सिखाने का तो इसका मकसद है अपने देश के युवाओ को इंटरनेट के माध्यम से पैसे कमाना सीखना ताकि देश आगे बढ़ सके।

जब आप पूरी तरह से ब्लॉग्गिंग सीखने के बाद पैसे कमाएंगे तो फ्यूचर में मेरा नाम जरूर लेंगे और मुझे जो सम्मान मिलेगा वो अमूल्य होगा।

Ajay Kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *