ब्लॉग्गिंग क्या है? पहले महीने से पैसे कमाना सीखे(FREE)

मेरे जान पहचान का एक ब्लॉगर है जिसने ब्लॉग्गिंग करके पिछले महीने 17 लाख रुपया कमाया और मै खुद एक ब्लॉगर हूँ और अच्छा खासा पैसा कमा लेता हूँ और गर्व से कह सकता हूँ की इतना पैसा तो सरकारी नौकरी करके भी नहीं कमा पाता।

अब सवाल ये आता है की भाई मेरे , ये ब्लॉग्गिंग क्या है?( What Is Blogging) और ब्लॉग्गिंग करके पैसे कैसे कमाए ? (How to earn money from blogging) अगर सवाल आपके मन में घूम रहा है तो बस एक काम करिये , सिर्फ आप इस पुरे पोस्ट को आराम से पढ़िए और लास्ट तक पढ़ते पढ़ते सभी तरह के सवालों का जबाब मिल जायेगा।

ब्लॉग्गिंग क्या है ?

ब्लॉग्गिंग भी एक काम है जो एक ब्लॉगर करता है , अगर आसान भाषा में समझना चाहते है तो ऐसे समझिये , जब भी कोई एक ब्लॉगर अपने किसी ब्लॉग पर ब्लॉग पोस्ट लिखता है तो उस काम को ब्लॉग्गिंग करना कहते है।

जैसे जब कोई आदमी किसी मरीज का इलाज करता है तो उसे डॉक्टर कहते है या कोई खेत में फसल उगाता है तो उसे किसान कहते है उसी तरह से जब कोई आदमी अपने ब्लॉग पर ब्लॉग पोस्ट लिखता है तो उसके इस काम को ब्लॉग्गिंग करना कहते है।

ब्लॉगर किसे कहते है ?

जब कोई आदमी अपने ब्लॉग पर ब्लॉग लिखता है उस लिखने वाले को ब्लॉगर कहते है , जैसे मैं खुद अपने इस ब्लॉग पर ब्लॉग पोस्ट लिखता हूँ इसलिए मेरा जो प्रोफेशन का नाम हुआ वो नाम है ब्लॉगर और मेरा जो काम हुआ उसे कहते है ब्लॉग्गिंग।

ब्लॉग क्या होता है ?

ब्लॉग भी एक तरह है वेबसाइट है जहाँ पर कोई ब्लॉगर अपने अनुसार ब्लॉग पोस्ट लिखता है और जो भी लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट होता है वो सबसे पहले दीखता है और पुराना पोस्ट सबसे लास्ट में दीखता है।

एक तरह से कह सकते है की ब्लॉग, एक वेबसाइट है जहाँ पर इनफार्मेशन लिखा हुआ रहता है।

ब्लॉग्गिंग कैसे करते है ?

जैसा की आपको पहले ही बता चूका हूँ की ब्लॉग्गिंग भी एक तरह का काम ही है तो आपके मन में आता होगा की ब्लॉग्गिंग कैसे करते है तो आईये जानते है की :-

  • ब्लॉग्गिंग कैसे करते है
  • सबसे पहले उसके लिए एक ब्लॉग बनाते है
  • ब्लॉग बनाने के लिए एक डोमेन नाम खरीदना होता है
  • फिर वेब होस्टिंग खरीदना होता है
  • अब वहां पर ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म चुनना होता है जैसे की मैंने अपने लिए वर्डप्रेस ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म चुना हु जो एकदम फ्री है
  • इसके बाद अपने अनुसार आर्टिकल लिखते है
  • जब आर्टिकल लिखा हुआ हो जाता है तो उसके Publish बटन पर जाकर पब्लिश कर देते है
  • इस तरह एक ब्लॉग का पोस्ट पूरी दुनिया के सामने आ जाता है।
  • इसी काम को ब्लॉग्गिंग कहते है।

ब्लॉग्गिंग करके पैसे कैसे कमाए ?

ऊपर मैंने बताया की ब्लॉग्गिंग कैसे किया जाता है अब आगे समझेंगे की ब्लॉग्गिंग करके पैसे कैसे कमाया जाता है :-

  • ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है
  • पहला तरीका है की आप अपने ब्लॉग पर Ad Network लगा का Advertise चला सकते है और पैसे कमा सकते है
  • दूसरा तरीका है की आप अपने ब्लॉग पर एफिलिएट मार्केटिंग करके बहुत ज्यादा कमीशन कमा सकते है
  • तीसरा तरीका है की आप अपना खुद एक कोई डिजिटल प्रोडक्ट sell कर सकते है।
  • चौथा तरीका है की आप अपने ब्लॉग पर डायरेक्ट advertise का ऑप्शन देकर पैसे कमा सकते है।
  • पांचवा तरीका है की आप sponsorship पोस्ट लिख के पैसे कमा सकते है।
blogging kya hai blogging se paise kaise kamaye

ये जो तरीका बताया हूँ उसमे से जो सबसे ज्यादा पॉपुलर है वो है Ad Network से पैसे कमाना और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना।

ब्लॉग्गिंग से कितना पैसा मिलता है ?

अगर आप ब्लॉग्गिंग को seriously लेकर काम करेंगे जैसे कोई बिज़नेस में किया जाता है तो 50 हजार महीना से लेकर 20 लाख महीना तक कमा सकते है लेकिन ये सब depend करेगा की आप किस तरह से मेहनत करते है।

आपको अगर ब्लॉग्गिंग के बारे में पूरी तरह से सीखना है तो मेरे इस ब्लॉग को bookmark करके रख लीजिये और हर रोज आप अपने काम से रिलेटेड आर्टिकल पढ़ते रहिये जिसके आपको ब्लॉग्गिंग के बारे में A to Z सब जानकारी हो सकेगा।

इंडिया का नंबर One ब्लॉगर कौन है ?

अमित अग्रवाल , हर्ष अग्रवाल , अजय कुमार, सतीश कुशवाहा ये सब ब्लॉगर इंडिया में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे है और ये सालो से ब्लॉग्गिंग के फील्ड में काम कर रहे है।

/

LB Editor

I am editor of Learning Blaze and I have more than 6 years experience in content writing and government police update. I was always ready to know which government policy is recently published so that now I am guiding you to find right information.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *