Payment Gateway Kya Hota Hai? Important

अक्सर आप ये देखते होंगे की पेमेंट गेटवे के कारण पैसा रुक गया है सक्सेसफुल हो गया तो ऐसे में आपके दिमाग में बहुत सारे सवाल Payment Gateway से रिलेटेड चलता होगा जैसे की :-

  • Payment Gateway Kya Hota Hai?
  • Payment Gateway se kya fayda hota hai
  • Best Payment Gateway Kuan Kuan hai
  • Customer se payment kaise collect kare
  • WhatsApp par paisa kaise mangwaye etc.

इन सभी सवालों के जबाब आपको आज इस पोस्ट में मिलेगा इसलिए आपसे कहूँगा की आप इस पोस्ट को दिल से पढ़िए और इसका फायदा उठाईये |

Payment Gateway Kya Hota Hai?

दोस्तों, सबसे पहले मुझे आप ये बताईये की जब आप कोई भी बिज़नस करेंगे तो ऐसे में आप पैसा कैसे अपने कस्टमर से लेते है ? हो सकता है की आप ऑफलाइन बिज़नस करते होंगे तो ऐसे में आप पेमेंट कैश में लेते होंगे |

लेकिन जब बात आती है ऑनलाइन बिज़नस की तो फिर आपको एक ऐसा तरीका ढूँढना होगा जिससे आप अपने कस्टमर से पैसा ऑनलाइन कलेक्ट कर सकते है |

payment gateway

ऑनलाइन पैसे लेन देन करने के लिए हो सकता है की अभी आप BHIM या UPI का इस्तेमाल करते होंगे लेकिन जब सिर्फ 1 या 2 कस्टमर रहेगा तब तो काम हो जाएगी लेकिन आप तो जानते ही है की जब ऑनलाइन बिज़नस की बात होती है तो अलग तरह से बिज़नस चलाना होता है |

ऑनलाइन बिज़नस में आपका बिज़नस 24 घंटे एक्टिव रहेगा और कस्टमर अपने हिसाब से प्रोडक्ट का आर्डर देगा और पैसे भी आटोमेटिक सिस्टम से उसके बैंक अकाउंट से आपके बैंक अकाउंट में आना चाहिए |

क्योकि अगर आपसे पूछ पूछ के कोई कस्टमर आपके बैंक अकाउंट में पैसा भेजेगा तो फिर ऑनलाइन बिज़नस का फायदा क्या होगा ? इसलिए आपके पास ऐसा तरीका होना चाहिए की कस्टमर कभी भी पैसा भेज सकता है |

ऑनलाइन पैसे करे कलेक्ट करे ?

दोस्तों, हो सकता है की आप सोच रहे होंगे की आप अपना बैंक डिटेल्स वेबसाइट बना कर रख देंगे तो लोग आपके बैंक में पैसा भेजेगा तो आप एकदम गलत समझ रहे है क्योकि मान लीजिये की जो कस्टमर BHIM या UPI इस्तेमाल करता है वो भेज देगा लेकिन बाकि के कस्टमर कैसे भेजेगा ?

payment gateway kya hota hai

हो सकता है कोई ऐसा कस्टमर होगा जिसके पास सिर्फ डेबिट या क्रेडिट कार्ड ही होगा तो वो आपके बैंक अकाउंट में डायरेक्ट कैसे भेजेगा ? या हो सकता है की किसी के पास PayTM जैसे कोई दूसरा wallet में पैसा होगा तो वो कैसे भेजेगा ?

इसलिए दोस्तों, एक ऐसी कंपनी की जरूरत या एक ऐसा सिस्टम की जरूरत होती है जिसका काम रहता है की जब भी कस्टमर अपने किसी भी तरीके से चाहे वो netbanking हो या एटीएम कार्ड या UPI या wallet कोई भी आप्शन हो उस तरीके से पैसा pay करना चाहता है तो एक सिस्टम में जरीये आपके बैंक अकाउंट में पैसा भेज सकता है |

Payment Gateway एक ऐसा सिस्टम है जिसमे कस्टमर के बैंक अकाउंट से पैसे आपके बैंक अकाउंट में आएगा और साथ ही साथ पूरी रिपोर्ट की भी जानकारी आपको मिलती रहेगी |

Best Payment Gateway Company

आज आपको कुछ कंपनी का नाम बताता हूँ जो की अपने यहाँ काम करती है जैसे की :-

यह भी पढ़े : ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

LB Editor

I am editor of Learning Blaze and I have more than 6 years experience in content writing and government police update. I was always ready to know which government policy is recently published so that now I am guiding you to find right information.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *