अगर आप जानना चाहते है की आखिर ये क्रेडिट कार्ड क्या है ? तो आप एकदम सही जगह आये है , आप इस पोस्ट में इसके बारे में एकदम डिटेल्स में सीखेंगे |
क्रेडिट कार्ड क्या है ? Credit Card Kya Hai
What Is Credit Card In Hindi : दोस्तों, आप सोच रहें होंगे की यार ये क्रेडिट कार्ड क्या होता है ? क्या ये डेबिट कार्ड से अलग होता है या उसी के जैसे है और अगर अलग होता है तो फिर क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में क्या अंतर होता है ?
असल में क्रेडिट कार्ड भी एक तरह का कार्ड ही होता है जैसा डेबिट कार्ड होता है , इसका मतलब ये हुआ की देखने में क्रेडिट कार्ड एकदम डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड की तरह ही होगा लेकिन फर्क पैसे की लेन और देन की तरीके का ही है |
क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में क्या अंतर है ?
जैसा की मैंने पहले ही बोला है फर्क सिर्फ पैसे की लेन देन का होता है मतलब ये हुआ की जब भी कोई डेबिट कार्ड बैंक देती है तो वो किसी न किसी खाते से लिंक होता है जिसका मतलब ये है की कही पर भी चाहे वो एटीएम मशीन हो या ऑनलाइन शौपिंग , जब भी आप डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो वो जो पैसा कटेगा वो आपके जिस खाता से लिंक होगा उस खाता में पैसा होगा तो उसी खाता से पैसा कटेगा |

अगर आपके बैंक खाता में पैसा नही होगा तो फिर आप डेबिट कार्ड का इस्तेमाल नही कर पाएंगे . लेकिन क्रेडिट कार्ड के साथ ऐसा कुछ भी नही है, क्योकि क्रेडिट कार्ड का मतलब ही होता है आपके क्रेडिट पर आप कुछ पैसे के इस्तेमाल कर सकते है चाहे आपके पास भले पैसा नही हो |
अब आप सोच रहे होंगे की यार ये तो गजब है, बिना पैसा के ही आप ऑनलाइन शौपिंग कर लेंगे, ये कैसे? तो अब आप इस पोस्ट में समझेंगे की आखिर ये credit card kya hai
Benefit of Credit Card
दोस्तों, क्रेडिट कार्ड अगर आपके पास होगा तो इसका मतलब ये होता है की आपके क्रेडिट कार्ड पर एक amount limit होगा जैसे की आपके क्रेडिट कार्ड का limit 50 हजार या 1 लाख या उससे ज्यादा भी हो सकता है |
ये limit का मतलब ये होता है की आप अपने कार्ड के limit तक कभी भी पैसे को खर्च कर सकते है , मान लीजिये की आपके पास आपके बैंक में या आपके हाथ में पैसे नही है लेकिन एकाएक कभी कोई इमरजेंसी जरूरत हो गयी तो फिर आपको किसी न किसी से पैसे लेने ही होंगे |
Read Also Now : Naukri kare ya business ?
लेकिन अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड होगा तो फिर आप अपने कार्ड के limit तक का पैसा आसानी से खर्च कर सकते है , ये कार्ड आपको या तो बैंक देगी या बहुत सारे क्रेडिट कार्ड प्रोवाइडर भी है वो देगी |
Credit card kaise banaye
अगर आप भी चाहते है की आप अपना क्रेडिट कार्ड बनवा ले तो अप सोचते ही होंगे की यार ये क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये तो चलिए आपको बताता हूँ की आप कैसे क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते है |

आप अपने नजदीकी बैंक में जा कर भी क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है लेकिन याद रखियेगा की क्रेडिट कार्ड की limit इस बात पर निर्भर करती है की आपको monthly इनकम कितनी है , अगर आप जॉब करते है तो आपकी जितनी सैलरी होगी उस सैलरी के हिसाब से ही क्रेडिट कार्ड की limit तय होगी |
अगर आप Self Employed है तो ऐसे में आपका जो इनकम टैक्स return फाइल होगा उसी के अनुसार क्रेडिट कार्ड की limit तय होगी , वैसे मैंने अक्सर देखा है की 50 हजार के limit का क्रेडिट कार्ड आसानी से मिल जाता है |
कम क्रेडिट स्कोर पर क्रेडिट कार्ड मिलेगा ?
क्रेडिट स्कोर का मतलब होता की आपकी पैसे के मामले में लेन और देन कैसी है , अगर आपका क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर खराब होगा तो फिर ऐसे में इसका मतलब ये होगा की कभी न कभी आप किसी फाइनेंस से या बैंक से कोई लोन लिया और आपने सही समय पर पैसा वापस नही दिए है या पैसा return नही किये है ऐसे में दूसरी संस्था आप पर कैसे विश्वास करेगी ?

इसलिए जब भी आप क्रेडिट कार्ड के लिए कही भी अप्लाई करियेगा तो ये ध्यान जरुर रखियेगा की आपका क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर बढ़िया होना चाहिए |
ये जरुर पढ़े क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर क्या है ?
अगर आप अपना खुद का सिबिल स्कोर चेक करना चाहते है तो यहाँ चेक करे – Check CIBIL Score Free
हाँ, क्रेडिट कार्ड का fee लगता है लेकिन या depend करता है की आप जिससे क्रेडिट कार्ड ले रहे है वो कितना fee लेते है
आप अपने नजदीकी बैंक से भी क्रेडिट कार्ड ले सकते है
अगर आप समय सीमा के भीतर क्रेडिट कार्ड का जो क़िस्त होता है वो दे देते है तो बढ़िया है और नही देते है तो बहुत ज्यादा ब्याज वसूल करेगी
हाँ, अगर आप ज्यादा limit का क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है तो क्रेडिट स्कोर अच्छा होना जरूरी है